Ayursun News: पोस्ट कोविड लक्षण व् निदान

 आज महामारी  भारत के साथ पूरी दुनिया में फैला हुआ है| सभी देश अपने तरह से मरीजों का इलाज का कर रहे है| जो मरीज कोरोना से ठीक हो जा रहे है | उसके बाद कई सारी सामान्य तकलीफे हो रही है| ऐसे में हमे बीमारी के बाद अपने सेहत का ज्यादा ख्याल रखने की आवश्यकता है| कोरोना के 20 फीसद संक्रमितों में पोस्ट कोविड लक्षण तीन सप्ताह से लेकर तीन माह तक रह सकते हैं। विशेषज्ञों ने ऐसे मरीजों को चेस्ट विशेषज्ञ की देखरेख में रहने की सलाह दी है।   

ठीक होने के बाद सामान्यत ऐसे लक्षण दिख जा रहे है| 

1.    खांसी

2.    बुखार और थकान

3.    सांस की तकलीफ

4.    सीने व सिर में दर्द

5.    मांसपेशियों में दर्द

6.    कमजोरी

7.    गेस्ट्रो संबंधी परेशानीयह उन लोगों में ज्यादा देखा जा रहा है, जिन्हें कोरोना फोबिया, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हृदय रोग, पेट की बीमारियां पहले से हैं। ऐसा भी हो सकता है कि मरीज को कोरोना से बचाने के लिए स्टारइड ज्यादा दिया गया हो। हालांकि यह परेशानी सभी को नहीं है 

यदि हम थोड़ा अपने दिनचर्या और कुछ आयुर्वेदिक दवा जैसे आयुर्सन पोविक टेबलेट (Ayursun Povic Tablet) ले सकते है |  

Post a Comment

Previous Post Next Post